मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा पर भारतीय सेना के जवान से मारपीट के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण, सोमवार सुबह भूनी टोल प्लाजा पर पहुंचकर की तोड़फोड़, सैंकड़ों ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए किया पथराव, पुलिस ग्रामीणों को समझने के प्रयास में जुटी, सेवा के जवान की बर्बरता से मारपीट से आक्रोशित हैं ग्रामीण, टोल प्लाजा के गुंडों ने रविवार रात गोटका गांव के बेकसूर सैनिक कपिल की बेरहमी से की थी पिटाई, मारपीट मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को किया गिरफ्तार।