रतलाम पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार को लेकर बैठक का आयोजन किया पुलिस की पहलपर ग्राम परवलिया ग्राम ढोढर मैं कुल 24 सीसीटीवी कैमरे लगाएगए एवं 10 सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता के स्थापित किए गए इसके अलावा 10 सीसीटीवी कैमरे उच्च गुणवत्ता के स्थापित किए जाने की प्रक्रिया जारी है इन कैमरों कोऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से चौकी ढोढर में जोड़ागया है।इनसे निगरानी रखी जाएगी।