शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर चाकू से गोदकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना को लेकर परिजनों ने बंडा थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मंगलवार के सुबह मुकदमा दर्ज किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।