काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आवास विकास के लोगों ने विद्युत कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में स्मार्ट मीटर न लगाने का आग्रह किया। साथ ही लोगों का कहना है कि, किसी भी हाल में स्मार्ट मीटर लोगों के घरों में लगे नहीं दिया जाएगा। साथ ही स्मार्ट मीटर के लगने से आम जनता परेशान है।