नरौरा बांध से गंगा नदी में बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाना लगातार जारी है।नरौरा बांध से मंगलवार शाम चार बजे को 169626 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।जिले में गंगा का जलस्तर अभी खतरे के निशान से 15 सेमी ऊपर चल रहा है।जिससे बाढ़ प्रभावित एक सैकड़ा से अधिक गांव में काफी हालात खराब बने हुए है।