बासोपट्टी के खौना की संयुक्त गश्त के दौरान तीन विदेशी कैदियों को पकड़ा गया। ये सभी कैदी नेपाल की जेल से फरार होकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र, जानकीनगर (भारत) में प्रवेश कर गए थे। इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक कमांडेंट एवं सी समवाय प्रभारी जानकीनगर, उप निरीक्षक/सामान्य एवं सीमा चौकी प्रभारी खौना, तथा उप निरीक्षक एवं SHO थाना बासोपट्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।