काजी मोहहमदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक के पास एक रेस्टुरेंट में अचानक आग लग गई..देखते ही देखते धु धु कर जलने लगी आग लगते ही रेस्टुरेंट से लोग निकलकर बाहर आ गए..मौके पर अफ़रा तफरी मच गई..लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।मौके पर पहुची तीन दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया..आग लगने से लझो रुपये के समान जलकर राख हो गया. दुकानदार केशव ने बुधवार शाम छह बजे बताया