सरदारशहर के नैणासर सहित कई गांवों में इन दिनों ग्वार में झुलसा रोग का प्रकोप होने से ग्वार की फसल नष्ट हो रही है। जिसके कारण किसान चिन्तीत है। बारिश के कारण मौसम में ज्यादा नमी बढऩे से ग्वार फसल को बीमारियों ने जकडऩा शुरू कर दिया है। फसल पर हरा तेला व सफेद मक्खी का आक्रमण भी शुरू हो गया है। इसकी वजह से क्षेत्र में किसानों की चिंताएं बढऩी शुरू हो गई है।