बोरगांव बुजुर्ग से पावागढ़ गुजरात कालिका माता मंदिर से माता की अखंड ज्योत लेने के लिए 30 से ज्यादा श्रद्धालु रवाना हुए हैं टीम के सदस्य गणेश मोरे ने शुक्रवार शाम 4 बजे के लगभग जानकारी देते हुए बताया कि माता की अखंड ज्योत पावागढ़ गुजरात से बोरगांव बुजुर्ग पैदल 22 सितंबर को लेकर आयेंगे और आगामी नवरात्रि पर्व में माता की अखंड ज्योत की नव दिन सेवा की जाएगी।