28 अक्टूबर को शाम 4 बजे सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ग्राम छपरतला में आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति का इलाज करते हुए आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयों का वितरण करें। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि सिकलसेल एनीमिया एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करें।