बड़वानी मप्र के बंजारा समाज ने आज 31 अगस्त को "काला दिवस" मनाने का फैसला किया है, क्योंकि उनका मानना है कि आजादी के 78 साल बाद भी वे गुलामी और भेदभाव की जंजीरों में जकड़े हुए हैं। जानकारी अनुसार यह निर्णय बड़वानी जिले की पानसेमल कृषि मंडी में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया है, बंजारा समाज का आरोप है कि प्रशासन की नीतियों को लेकर रोश जताया है।