मंगलवार रात करीब 1 बजे पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राईक में राफेल विमानों द्वारा हवा से जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाईलों का प्रयोग किया गया है। इसके लिए बीकानेर जिले के खाजुवाला से राफेल के उड़ान भरने की खबरों के बीच एक फोटो क्षेत्र के गांव बंधनाऊ से आ रहा है। जहां रोही के एक खेत में करीब 15 फीट बड़ा मिसाईल का खोल गिराहै।