बनमा ईटहरी प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। कोशी नदी के बढ़ते जलस्तर का असर कई गांवों पर पड़ा है। सबसे ज्यादा प्रभावित लक्ष्मीनियाँ गांव है, जहां सड़कों पर बाढ का पानी चढ़ गया है। बाढ़ के पानी से सहरिया पंचायत के तरहा, परसाहा, हराहरी, मनियां, लक्ष्मिनियां और जमालनगर पंचायत के लालपुर, परसबन्नी, प्रियनगर प्रभावित हुए हैं।