थाना नागौद अंतर्गत सतना एवं नागौद मार्ग के मध्य बरेठिया गाव के नजदीक सवारी ऑटो व 4 पहिया वाहन के मध्य हुई भिंड़त।इस हादसे में ऑटो सवार 3 लोग हुए घायल।खबर लगते ही राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एवं क्षेत्रीय निवासी तत्काल पहुचे मौके पर और घायलो को वाहन में लाद,इलाज वास्ते शिविल अस्पताल नागौद में किया गया भर्ती।