बाढडा हलके से विधायक उमेद पातुवास ने आज शुक्रवार को दोपहर 3 बजे क्षेत्र के सरपंचों से आह्वान किया कि बाढडा क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण बाजरा, कपास व गंवार की फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई है इसलिए क्षेत्र के सरपंच लिखित आवेदन बाढडा एसडीएम कार्यालय व चरखी दादरी डीसी कार्यालय में दे ताकि किसानों को सरकार की तरफ से उचित मदद मिल सके।