नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के पालसोडा के करीब, मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के बकरोल गांव में एक युवक को मंदिर जाते समय सांप ने डस लिया। घटना के बाद घबराया हुआ युवक घर पहुंचा और परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।रोहित पिता रतन (उम्र 21 वर्ष), जो कि मूल रूप से चंदेरिया का निवासी है।