पन्ना: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बाद अब पन्ना जिले के अजयगढ़ में भी रात में ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने लोगों में दहशत फैला दी है। कई दिनों से अजयगढ़ के ग्रामीण और शहरी इलाकों में ड्रोन देखे जाने की खबरों के बाद लोग भयभीत हैं। इन अफवाहों के कारण जहां कुछ लोग इसे चोरों का संगठित गिरोह बता रहे हैं, वहीं बच्चा चोरी जैसी बातें भी फैल रही हैं।