डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर केके डे की कार गुरुवार की रात 10: 30 बजे विवि मार्ग पर एफएसएल के सामने पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उनकी कार विश्वविद्यालय घाटी पर पलटने के पहले वहां खड़ी एक कार से भी टकराई। मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी कार को उठाकर सीधा किया। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है।