रामनगर तहसील अंतर्गत तपेसिपाह गांव के कोरिन पुरवा गांव में सरयू नदी जमीन की कटान कर रही है। नदी का जलस्तर कम हुआ है। जलस्तर कम होने से नदी का बहाव तेज हुआ है। इससे कटान की गति बढ़ गई है।प्रशासन कटान रोकने के लिए मिट्टी से भरी बोरियां डाल रहा है। आज बृहस्पतिवार की सुबह 11:00 बजे देखा गया नदी कटान कर रही है।