लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों और नालो का पानी बरदहा नदी तक पहुंच रहा है,और अब वह पूरे उफान में है, वीडियो में देख रहे हैं यह रविवार शाम 4 बजे की है, और पानी पूरी बेग के साथ रपटे के ऊपर से बह रहा है, लोग एक जगह से दूसरी ओर जाने के लिए पानी कम होने के इंतजार में हैं, ,नदी में बाढ़ के चलते गिदुरहा संपर्क मुख्यालय से कट चुका है।