श्री शिवाय वेलफेयर सोसायटी बारां के तत्वावधान में निशुल्क रोग निवारण शिविर का शुक्रवार को आगाज हो गया। उज्जैन के संत वैद्य रावल बाबा के सानिध्य में संस्था धर्मादा धर्मशाला में यह शिविर आगामी 17 अगस्त तक चलेगा। सुबह शिविर के उद्घटम मौके पर विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक डॉ. ललित मीना आदि मौजूद रहे।