शनि अमावस के अवसर पर हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। विभिन्न राज्यों से हरकी पैड़ी पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। बारिश के चलते पिछले कई दिनों से हरकी पैड़ी और हरिद्वार के बाजारों में रौनक नहीं थी लेकिन शनि अमावस पर बाजार की गुलज़ार नजर आए। वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।