संभल के चंदौसी रोड पर एक जींस फैक्ट्री पर प्रशासन ने कार्यवाही की है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग, जीएसटी विभाग सहित 4 विभागों ने टीम ने के साथ छापेमारी की। जांच में पाया गया की फैक्ट्री के पास किसी तरह की NOC व संचालन की अनुमति नहीं थी फैक्ट्री में गंदगी भी थी। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया।