शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे देहात थाना पुलिस के साथ अजीब वाक्या हुआ, दरअसल सूचना मिली कि धनोरा और बनखिरिया के बीच सड़क किनारे किसी व्यक्ति की लाश 6 घंटे से पड़ी है, लाश की सूचना पर भीड़ भी जमा हो गई, पुलिस शव वाहन के साथ लाश उठाने पहुंच गई,जैसे ही ग्रामीणों की मदद से लाश उठाने लगे तो वह खड़ा हो गया बोला अभी तो मैं जिन्दा हूँ,व्यक्ति नशे मेबाढ़ोली सरपंच भरत कोरी था