खबर कोतवाली रुदौली के भेलसर गांव की है, जहां पत्थर बगिया की फलक नाज का 11 वर्ष पूर्व भेलसर के ही फैज आलम से हुआ था, आरोप है कि फैज से 3 बच्चे हुए, फैज ने 2 वर्ष पूर्व बाराबंकी के ग्राम फूलवापुर निवासिनी नाजिया बानो से दूसरी शादी कर लखनऊ में रहता है, महिला का आरोप है कि बीते 5 मई 2025 की शाम को उसके पति फैज ने बीते 5 मई 2025 की शाम को फोन कर 3 तलाक दिया है।