बाराबंकी में उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी संघ के सभापति वीरू साहनी ने शनिवार करीब 11 बजे महत्वपूर्ण बैठक की। निरीक्षण भवन के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के सचिव और अध्यक्ष शामिल हुए।बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक, नवाबगंज के नायब तहसीलदार और मत्स्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।