मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हिनोतिया निवासी 35 वर्षीय बृजेंद्र लोधी की मौत हो गई थी। उसके बाद मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा हुआ। मरीज के परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर मारपीट करने का आरोप लगाया। घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, एसडीएम क्षितिज शर्मा, सीएसपी अतुल सिंह, कोतवाली टीआई आनंद राज भी मौके पर पहुंच गए थे।