कलेक्टर ऋजु बाफना ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे गुलाना क्षेत्र के ग्राम सलसलाई, मुडलाय, लसुल्डिया, छिलोचा और केथलाय का दौरा किया। उन्होंने किसानों के खेतों पर जाकर सोयाबीन की फसल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर बाफना ने तहसीलदार और पटवारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।