सुलतानपुर। लंभुआ तहसील क्षेत्र के रुदौली गांव में स्थित मां कालिकन धाम भक्तों की आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है। यह धाम पूरे क्षेत्र में अपनी धार्मिक मान्यताओं और भव्यता के लिए प्रसिद्ध है। खासकर नवरात्रि पर्व पर यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। सुबह से देर रात तक भक्त मां के दर्शन और पूजन के लिए कतारों में खड़े दिखाई देते हैं।