आदिवासी मीणा समाज की जिला स्तरीय बैठक रविवार को गजनपुरा स्थित मीणा समाज छात्रावास भूमि मेंन रोड़ (रजपाली) में आयोजित हुई समिति जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा महुआ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा महुआ ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।