पिनाहट में नहर पंप हाउस प्रथम के पास नहर पर किसानों के आवागमन के लिए बना लोहे का पुल कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। पुल की जर्जर हालत के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई बार गाय, भैंस और अन्य पशु इस टूटे पुल में फंस चुके हैं। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे एक गाय फंस गई जिसे गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षित निकाला बावजूद इसके प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।