कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वायु प्रदूषण आज विश्व के समक्ष गंभीर चुनौती है। प्रदूषित वायु से श्वसन संबंधी रोग, हृदय रोग, कैंसर और बच्चों एवं बुजुर्गों में अनेक स्वास्थ्य समस्याएँ बढ़ रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के तहत 07 से 13 सितंबर तक जनपद की समस्त चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों में मनाया जाएगा।