भागलपुर दुमका रेलखंड स्थित के चपरा कोल्हथा के निकट रेलवे ट्रैक पर मंगलवार करीब 2 बजे बड़ा हादसा हो गया। पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर गुलशन कुमार साह (पिता रामाधीर साह), अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक को संभालने का मौका तक नहीं मिला।