पांखू क्षेत्र में कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग लड़की को बनाया अपनी हवस का शिकार। थल थाने के अंतर्गत पांखू निवासी एक महिला द्वारा थल थाने में सूचना दी गई कि राजन राम पुत्र कल्याण राम निवासी पाँखू ने उनकी नाबालिग पुत्री का जबरन शारीरिक शोषण किया है.रिश्तों को तार तार करने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की का ही पिता राजन राम निकला जिसने ऐसी घिनौनी हरकत की।