बगड़ी के हनुमान मंदिर में चोरी, चांदी के आभूषण ले गए अज्ञात चोर – श्रद्धालुओं में नाराजगी।धार जिले के बगड़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। बदमाश प्रतिमा के ऊपर लगा चांदी का छत्र और भगवान के पास रखी चांदी जड़ी सवर चोरी कर ले गए। भगवान का मुकुट भी निकाल लिया था, लेकिन वहीं छोड़ दिया।