नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक के समीप हुड मेकर दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग बुधवार की पूर्वाहन 10,58 पर लग गई। आग इतनी तेजी से पहले की देखते ही देखते बिल्डिंग में मौजूद कई दुकान इसकी चपेट में आ गए घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया।