थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की जान चली गई, बताया जा रहा है कि आमों से भरी तेज रफ्तार मैक्स पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी गई, मॉर्निंग वॉक के लिए आए 3 लोग मैक्स पिकअप के नीचे दब गए, जिसमें चालक समेत चार लोगों की मौत हुई है, 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।