बकेवर थाना क्षेत्र दांदरपुर गांव का एक चौकाने वाला मामला इस समाने आया। जिसका वीङियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दांदरपुर गांव कथा वाचक मुकुटमणि यादव व सहयोगी दलित समाज के व्यक्ति को तालिबानी सजा दी गयी हैं। गांव बालों ने कथा वाचक और सहयोगी का सिर से चोटी मुङवाई और महिला के पैरों पर नाक रगङवाई गयी। इसके बाद 25000 रुपये जुर्माना वसूला गया।