पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सकरापुर के रहने वाली विवाहित नगीना पत्नी शाहरूख ने पुवाया कोतवाली में तहरीर देकर बताया उसकी ससुराल जिला पीलीभीत के माधव टांडा में है। उसकी ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में बुलेट फ्रिज एवं 2लाख की मांग कर रहे हैं। जब विवाहिता ने अपने परिवार की गरीबी का हवाला दिया तो पति शाहरुख नंद आसमा, सास नजमा, ससुर शेरखान उसके साथ मारपीट की।