सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे मिसी पंचायत की दर्जनों बाढ़ पीड़ित महिलाएं बख्तियारपुर अंचल कार्यालय पहुंचीं और राहत सामग्री की मांग को लेकर घेराव किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि टाल क्षेत्र में भयावह बाढ़ आने के बावजूद अब तक सरकार की ओर से न तो कोई राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है और न ही उन्हें बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है।