कुड़गांव थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने रविवार शाम 4:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में ऐरीया डोमीनेशन वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत मय टीम द्वारा गांव मकनपुर तालाब के पास से आरोपी विक्रम पुत्र श्योपाल बैरवा निवासी परीता को गिरफ्तार किया गया।