लखीमपुर-खीरी जिले के विकास खंड नकहा क्षेत्र के अंतर्गत त्रिकौलिया गांव में शुरू हुए दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ ने पूरे इलाके को धार्मिक रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गांव की गलियों से होते हुए अपने निर्धारित स्थान पर पहुंची है।