थाना विश्रामपुर ने मामले की विवेचना के दौरान मोबाईल नंबर के आधार पर तकनीकी मदद से आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करते हुए आरोपी विनय कुमार दवानी पिता नारायण दास दवानी निवासी सी-2 कटारिया होम, पोलीपाचर गौरीघाट वार्ड जबलपुर मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में मोबाईल दुकान चलाता था, जो दिनांक 30.04.2025 को बिश्रामपुर के एक दुकान ।