गौ सेवा को और सनातन धर्म के लोगों ने गौ माता को राज्य माता घोषित करने के लिए राज्यपाल के नाम बेमेतरा कलेक्टर को 10 सितंबर दोपहर 12:00 बजे ज्ञापन सौंपा। गौ सेवा को और सनातन धर्म के लोगों का कहना है लगातार राज्य में को तस्करी और सड़क दुर्घटना में गौ माता की मौत हो रही है। 11 सितंबर को सिंघोरी से बेमेतरा कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर राज्य माता घोषित करने की मांग।