ग्राम टिकरी निवासी 16 वर्षीय छोटू तालाब में कमलगट्टा तोड़ने गया था, लेकिन उसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन की तो पता चला कि वह तालाब के पास देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि वह तालाब में डूब गया। उक्त घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर तलाश शुरू की लेकिन छोटू का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका।