चंडी थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा पथ पर खरजमा गांव के समीप पुलिस ने गुरुवार की सुबह दस बजे कम्बल में लपेटा एक युवक को बेहोशी की हालत में बरामद किया है। पुलिस उसे रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। होश आने पर युवक से पुलिस ने पूछताछ में अपना नाम पंकज कुमार जबकि अपना घर नवादा जिला के नवडीहा गांव बता रहा है। युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ था।