बड़वाह नागेश्वर स्थित प्राचीन दत्त मंदिर में शनिवार को धूमधाम से दत्त जयंती महोत्सव मनाया गया।इस मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक आचार्य पंडित वामनराव जी अत्रे के सानिध्य में भगवान दत्त का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा अभिषेक पूजन किया गया।पश्चात सायं कालीन बेला में 6:30 बजे से भगवान दत्त का शृंगार पूजन कर महाआरती की गई।