खंडवा में गुर्जर समाज ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि भगवान देवारायण चौक पर असामाजिक तत्वों ने "जलेबी चौक" और "कल्याणगंज" लिखवाया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। समाज ने प्रशासन से तुरंत इन्हें हटाकर चौक का नाम पूर्ववत रखने की मांग की। यह जानकारी गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग मिली है।