किशनगढ़ बास के टोहरी गांव में बुधवार को एक युवक की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि पुलिस इसे हादसा मान रही है, लेकिन परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज करवाया है। किशनगढ़ बास के सीओ राजेंद्र निर्माण ने गुरुवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि परिजनों ने तीन लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है।