बताया जाता है कि प्रसूता अजंती देवी लातेहार जिला के महुआडांर प्रखंड के ओरसा पंचायत अंतर्गत जामडीह ग्राम निवासी को बुधवार की सुबह 8:00 बजे के करीब प्रसाव पीड़ा होने लगा।आनन फान्ना में घर वालों ने एक बोलेरो का इस्तेमाल कर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र महुआडांर ले जाने लगे। इसी दौरान जच्चा सहित बच्चा की मौत हो गई। जामडीह ग्राम में स्वास्थ्य उप केंद्र है जबकि।